कक्षा 12 पास होते ही  ऐसे शुरू की जा सकती है आइएएस IAS की तैयारी

यदि आप भी भविष्य में यूपीएससी की परीक्षा पास कर IAS या IPS बनना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। अक्सर देखा जाता है कक्षा 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अभ्यार्थियों के सामने भविष्य को लेकर दुविधा खड़ी हो जाती है। वह यह निर्णय नही ले पाते कि भविष्य में किस स्ट्रीम का चुनाव कर अपने सपनो को नया आयाम कैसे दे।

आइए जानते है यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाय

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में से एक है जिसमे सफल होकर अभ्यर्थी IAS,IPS जैसी अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल होकर अपने सपनो को साकार कर सकते है। इस परीक्षा के लिए आवश्यकता है सही दिशा , समर्पण , दृष्टिकोण एवं रणनीतिक योजना बनाकर अच्छी रैंक लाकर सफलता हासिल की जा सकती है।

स्नातक में प्रवेश लेते हुए ही करे सही विषय का चुनाव

इसके लिए आपको अपनी  रुचि के हिसाब से ही स्नातक में विषयों का चयन करना होगा। दाखिला लेने से पहले यह सारी चीजे स्पष्ट हो जानी चाहिए ।अपनी मेहनत पर पूर्ण भरोसा रखते हुए विषय के प्रति पूर्ण समझ एवं विभिन्न मैगजीन, न्यूजपेपर, आर्टिकल का भी अध्यनन करना होगा। इससे आपको यह फायदा मिलेगा की जब आप यूपीएससी परीक्षा में वैकल्पिक विषय का चयन करेंगे तो वह आपने ठीक से पढ़ा होगा और उसके प्रति आपकी समझ एवं दृष्टिकोण बन चुका होगा।

एनसीईआरटी बुक का सारगर्भित अध्ययन 

आप एनसीईआरटी बुक का गहन अध्ययन करना पड़ेगा। इससे आपकी टॉपिक एवं विषय के प्रति रुचि बढ़ेगी व आप तथ्यों के प्रति गहरी समझ विकसित करेंगे,यह आपको प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के लिए भी तैयार करेगी। आप भूगोल,इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान ,लोक प्रशासन एवं विज्ञान जैसे विषयों के प्रति गहरी समझ विकसित कर पाएंगे,इसके लिए आपको क्लास 6 से 12 वी तक समस्त एनसीईआरटी बुक्स को पढ़ना होगा।

सेल्फ स्टडी पर फोकस करे

आप विभिन्न स्रोत से जानकारी जुटाकर खुद को अपडेट रख सकते है,आप यूट्यूब चैनल ,गूगल, और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मौजूद ऑनलाइन क्लास का हिस्सा भी बन सकते है,विषय के प्रति समझ बनाकर खुद के नोट्स भी तैयार कर सकते है। कोचिंग का सहारा भी लिया जा सकता है लेकिन ऐसे कई टॉपर्स भी है जिन्होंने सेल्फ स्टडी कर मुकाम हासिल किया है,,इसलिए सर्वप्रथम खुद पर विश्वास करना होगा और एक अनुशासन के साथ पढ़ाई करनी होगी,इसमें घंटे मायने नहीं रखते की आप कितने घंटे पढ़ते है,बस आप निश्चित दिशा में आगे बढ़कर खुद को तैयार कर सकते है।

करंट अफेयर्स की होती है महत्तपूर्ण भूमिका

आज के प्रतियोगी दौर में समसामयिक ज्ञान से खुद को अपडेट रखना सबसे बड़ी चुनौती है,इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के न्यूज़ पेपर,मैगजीन,ऑनलाइन मैटेरियल,इंटरनेट पर मौजूद सामग्री, टीवी पर न्यूज सुनकर खुद को डेली अपडेट रख सकते है,,अगर आप  यूपीएससी परीक्षा में बैठने जा रहे है तो आपके पास समसामयिक ज्ञान भण्डार होना बेहद आवश्यक है,आप विभिन्न प्रकार के मॉक पेपर हल कर सकते है,इसके लिए स्वयं के नोट्स बनाकर काम कर सकते है।

आंसर लिखने का कौशल 

भारत की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है,इसके लिए आपको कम और नपे तुले शब्दो में उत्तर लिखना आना चाहिए,क्योंकि मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी को उत्तर लिखने का कौशल आना चाहिए,आप विभिन्न प्रकार के न्यूजपेपर का एडिटोरियल पेज पढ़कर अपनी विवेचनात्मक, आलोचनात्मक शैली को विकसित कर सकते है, परीक्षा के दौरान कम समय में प्रभावशाली उत्तर लिखना आना चाहिए,आप विभिन्न विषयों पर आर्टिकल लिखना सीखे,इसके निरंतर अभ्यास से आप निपुणता हासिल कर सकते है।इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा ले सकते है,स्वयं के बनाए नोट्स का रिवीजन करना बेहद आवश्यक है क्योंकि यह मुख्य परीक्षा के लिए बेहद आवश्यक होता है,

सिलेबस का अध्ययन करे

सर्वप्रथम आप सिलेबस का पूर्ण अध्ययन करे एवं इसके विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करे व एक कार्य योजना बनाकर पढ़ाई शुरु करे। आप स्नातक करने के बाद व 21 वर्ष पूर्ण करते ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top