आज लॉन्च होगा OPPO Reno 12 का जबरदस्त फोन 

अगर आप भी नए फोन्स के शौकीन है तो OPPO Reno 12 का नया फोन जबरदस्त फीचर लेकर आ रहा है। OPPO RENO 12 और 12PRO दोनो सेगमेंट में यह फोन पेश किया जा रहा है।यह 5G नेटवर्क पर रन करेगा । यह फोन एकदम आधुनिक तकनीक व नई सुविधाओं पर खरा उतरेगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो रेनो 12 5G को हाल ही में लॉन्च किए गए मीडियाटेक डाइमेंशन 8250 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे डाइमेंशन 8200 स्टार स्पीड एडिशन के रूप में भी जाना जाता है। 4nm TSMC प्रक्रिया पर निर्मित यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, शीर्ष-स्तरीय प्रदर्शन देने के लिए तैयार है, जिसमें एक कॉन्फ़िगरेशन शामिल है जिसमें 3.1GHz पर चलने वाला प्राइम आर्म कॉर्टेक्स A78 कोर, 3.0GHz पर चलने वाले तीन आर्म कॉर्टेक्स A78 प्रदर्शन कोर और 2.0GHz पर चलने वाले चार आर्म कॉर्टेक्स A55 दक्षता कोर शामिल हैं। माली-G610 MC6 GPU के साथ जोड़ा गया, डिवाइस से विभिन्न कार्यों में अनुकूलित प्रदर्शन की पेशकश करने की उम्मीद है।

अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो ये फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है यह फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी और मजबूत बैटरी बैकअप का दावा भी करता है आईए जानते है इससे संबंधित कुछ महत्तपूर्ण बिंदु

  • ओप्पो रेनो 12 सीरीज को लेकर कंपनी वेबसाइट और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीजर शेयर किया गया है।
  • आप नीचे दी गई इमेज स्लाइड में देख सकते हैं कि रेनो 12 सीरीज के स्मार्टफोन ग्लौसी फिनिश के साथ नजर आ रहे हैं।
  • डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश रैक्टेंगुलर मॉड्यूल में दिया गया है।
  • कैमरा की जगह पर गौर से देखने से पता चलता है कि इसमें AI कैमरा सिस्टम लगा हुआ है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोंस सिल्वर और पर्पल जैसे दो कलर में पेश हो सकता है।
  • डिवाइस के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन है। वहीं, बैक पैनल पर नीचे की तरफ ओप्पो की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

 

 

 

 

  • डिस्प्ले: OPPO Reno 12 सीरीज के फोंस में 6.7 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इस पर 2772 x 1240 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।
  • प्रोसेसर: ओप्पो रेनो 12 को Dimensity 8250 चिपसेट और रेनो 12 प्रो को Dimensity 9200 स्टार स्पीड एडिशन प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: रेनो 12 सीरीज फोंस 12GB या 16GB LPDDR5X रैम और 256GB या 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश हो सकते हैं। इनमें वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल सकता है।
  • कैमरा: टीजर से पुष्टि हो गई है कि रेनो 12 सीरीज में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। उम्मीद है कि इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP 2x टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का लेंस हो सकता है।
  • बैटरी: रेनो 12 सीरीज के OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग दी जा सकती है।
  • अन्य: रेनो 12 सीरीज में पानी और धूल से बचाव वाली IP65 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन मिल सकते हैं।
  • ओएस: रेनो 12 श्रृंखला के मोबाइल्स ColorOS 14 और एंड्रॉइड 14 के साथ पेश किए जा सकते हैं।

शाम को 4 बजे तक इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है लॉन्च होने के बाद इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी इसके price को लेकर संशय बरकरार है।लॉन्च होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Scroll to Top