RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर दिनेश कार्तिक ने कुछ यूं शेयर किया ड्रेसिंग रूम

RCB और CSK के बीच हुए रोमांचक प्ले ऑफ मैच में RCB ने CSK को 27 रन से हरा दिया। सबसे दिलचस्प बात यह रही की आरसीबी ने लगातार हार से आगाज किया था, और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर थी। लेकिन टीम ने कल हुए मैच में बेहतरीन खेल खेला और तमाम आलोचकों को इसका जवाब दिया, इस हार की शिकन धोनी के चेहरे पर साफ दिखाई दी ।

आरसीबी की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया जिसमे दिनेश कार्तिक टीम के साथ अनुभव शेयर करते नजर आए और उन्होंने टीम को उम्दा प्रदर्शन करने पर बधाई दी,उन्होंने कहा विराट कोहली और फैफ ने सुंदर आगाज किया और उनकी इस मेहनत को टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बेकार नहीं होने दिया जिसमे पाटीदार,ग्रीन ,मैक्सवेल ने कीमती पारी खेल कर स्कोर को 200 पार पहुंचाया। उन्होंने आगे कहा इस मैच में फैफ़ डुप्लेसिस जो कैच पकड़ा वह इस आईपीएल के सबसे बेहतरीन कैचो में एक था,इस बात पर डुप्लेसी मुस्कुराते नजर आए और ग्रीन और मैक्सवेल ने उनकी बातो को सराहा।

Credit Getty image

उन्होंने आगे कहा जिस तरह से आरसीबी ने फाइनल मोमेंट पर एक्सेलरेट किया और लगातार हार के सिलसिले को तोड़ा उससे किसी भी टीम को सबक लेना चाहिए और लगातार हारने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए, अब आगे आने वाले मैचेज में जब भी कोई टीम आईपीएल में लगातार हारेगी तो उनके  जेहन में आरसीबी टीम का जीतने की जज्बा याद आएगा। उन्होंने इस आईपीएल में होने वाले महत्तपूर्ण मुकाबलों के लिए टीम को बधाई दी और कहा वह आगे भी बेहतरीन क्रिकेट खेले और आश्चर्य नहीं होना चाहिए की इस बार का आईपीएल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के नाम हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top